Close

    आरटीआई संपर्क

    पूर्व में जारी आदेशों का अधिक्रमण करते हुए निम्नलिखित पदाअधिकारियों/अधिकारियों को सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 5 और 19 के अन्तर्गत सीपीआईओ और अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किया जाता है।

    क्र. सं0. प्रभाग सीपीआईओ का नाम और पद प्रथम अपीलीय प्राधिकारी का नाम व पदनाम
    1. अधिग्रहण-। व ।। श्री रतन सिंह, सहायक रक्षा सम्पदा अधिकारी श्री विजय रजक, उप महानिदेशक
    2. प्रशासन श्री एम एस मीणा, अनुभाग अधिकारी श्री अरविंद कुमार द्विवेदी, उप महानिदेशक (प्रशा)
    3. छावनी श्रीमती गुरबचन कौर नागरा, अनुभाग अधिकारी श्री अमित कुमार, सहायक महानिदेशक (छावनी)
    4. समन्वय श्री एम एस मीणा, अनुभाग अधिकारी श्री श्रीकान्त शर्मा, सहायक महानिदेशक
    5. किराया श्री विवेक झा, सहायक रक्षा सम्पदा अधिकारी श्री विजय रजक, सहायक महानिदेशक
    6. भूमि-। श्री वी पी मिश्रा, अनुभाग अधिकारी श्री विवेक कुमार, उप महानिदेशक (भूमि-।)
    7. भूमि-।। श्री वी पी मिश्रा, अनुभाग अधिकारी श्री विनीत एस नायर, उप महानिदेशक (भूमि-।।)
    8. सतर्कता श्री सतेन्द्र कुमार यादव, अनुभाग अधिकारी श्री अरविंद कुमार द्विवेदी, उप महानिदेशक (सतर्कता)
    9. सूचना प्रौद्योगिकी श्री देवांशु चौधरी, सहायक महानिदेशक (सू प्रौ) श्री वलेटी प्रेमचंद, अतिरिक्त महानिदेशक (सू प्रौ)
    10. राजभाषा  श्री दीपक कुमार ऋषि, वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी श्रीमती चारु तिवारी, सहायक निदेशक
    11. राष्ट्रीय रक्षा संपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीईएम) श्री राजेश थपलियाल, एचटी श्री श्रेयस एम पटेल, संयुक्त निदेशक
    • RTI
      RTI
    • सीपीजीआरएएम
      सीपीजीआरएएम
    • RTI
    • सीपीजीआरएएम