रक्षा संपदा महानिदेशालय भारतीय रक्षा संपदा सेवा का मुख्यालय है। रक्षा संपदा महानिदेशालय रक्षा मंत्रालय तथा रक्षा मंत्रालय के अधीन सेना, नौ सेना, वायुसेना तथा अन्य संगठनों को छावनी तथा भूमि संबंधी सभी मामलों पर परमर्शी इनपुट प्रदान करता है। भूमि का अधिग्रहण, विस्थापित लोगों का पुनर्वास तथा पुनःस्थापन, भूमि तथा भवनों को किराये पर लेना तथा उसका अधिग्रहण जैसे कुछ कार्यों का निर्वहन रक्षा संपदा महानिदेशालय का दायित्व है। यह छावनी अधिनियम 2006, नीतियों, नियमों तथा विनियमों व कार्यकारी अनुदेशों के कार्यान्वयन को भी सुनिश्चित करता है।
रक्षा संपदा महानिदेशालय के कार्यक्षेत्र के अधीन छः प्रधान निदेशालय हैं, जिनके नाम हैं प्रधान निदेशक, मध्य, पूर्व, उत्तर, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम तथा पश्चिम कमान। देश में रक्षा भूमि के प्रबंधन के लिए प्रधान निदेशालयों के अधीन 39 रक्षा संपदा अधिकारी तथा 4 सहायक रक्षा संपदा अधिकारी सर्किल हैं।
61 छावनी बोर्ड हैं। ये स्थानीय निकाय हैं जो नागरिक प्रशासन प्रदान करने तथा समाज कल्याण, जन स्वास्थ्य, सफाई, सुरक्षा, जलापूर्ति, स्वच्छता, शहरी नवीकरण व शिक्षा की केन्द्रीय सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए उत्तरदायी हैं।
रक्षा संपदा महानिदेशालय के मुख्यालय का संगठनात्मक ढांचा: